prembrij.

चमचा

हू. फाइव स्टार होटल के ओपन प्रांगण में
ऋषि और मुनियों के बैठे हुजूम थे.
हाथों में डंडे थे डंडो में झंडे थे
बगैर डंडे वालों के अपने हथकंडे थे.
बंगाल और कश्मीर की समस्या से खिन्न थे भिन्न भिन्न मतों मे विभिन्न मतभेद थे
जीरो आवर की बेला में जब सब लगते थे थके थके .
एक श्रोता बोला हाथ जोड़ अपनी ही जगह पर खड़े खड़े.
चाहिए निदान न टेस्ट ट्यूब बेबी का,
चाहिए ना नीति राजनीति की पहेली का.
मानव कल्याण हेतु काम एक कीजिए
शंका का समाधान प्रभु आप कीजिए.
चमचों के भय से आज मानव भयभीत है
चमचा ही आज बना सबका, मनमीत है.
काटने और बचने का उपाय प्रभु चाहिए
आफ्टर इफेक्ट का निदान प्रभु चाहिए.
पंडाल में हरकत शुरु हुई कुछ चमचों ने उसे घसीट लिया
फिर ना ना करते करते भी दो चार ने उस को पीट दिया.
संचालक बोला प्रश्न उचित मैं सबको आज बताऊंगा
जो लोग यहां पर बैठे हैं चमचा महात्म बतला ऊंगा.

#
, चुगचुग के चुगली जो प्राणी स्वामी के कान में भरता है
कुछ इधर-उधर की करने को
दिन रात एक जो करता है
स्वामी के साथ लगा रहता जैसे कुर्ते पर हो गमछा
सीधी साधी सी भाषा में उसको कहते हैं हम चमचा
नाटा हो चाहे या छोटा या बिल्कुल जैसे हो झोटा
पर कार्य प्रणाली में भाई होता बे पेंदी का लोटा
कुत्ते के काटे जाने पर 14 इंजेक्शन लगते हैं चमचे के काटे जाने पर तो बिना मौत ही मरते हैं. यह लाइलाज बीमारी भी होती बिल्कुल एड्स जैसी यह संक्रामक बीमारी भी लगती है सिफलिस की मौसी
गर नहीं चाहते हो मरना, तो चमचे से बच कर रहना
यह घट घट में अविनाशी है यह पूरा सत्यानाशी है.
घर बन सकते इस दुनिया में तो चमचा बनके दिखलाओ
इस अखिल विश्व के कर्णधार बन कर इस जग में छा जाओ
आलोकित कर दो इस जग को तुम अपनी कार्यप्रणाली से
मर कर भी दुनिया याद करे तुमको पवित्र जग वाणी से
आने वाले इस जीवन का चमचा ही संचालक होगा,
मानव के जीवन प्रतिक्षण का चमचा ही उद्धारक होगा.